Borio Vidhan Sabha Result 2024: बोरियो में लोबिन हेम्ब्रम पिछड़े, जेएमएम के धनंजय सोरेन आगे

Borio Chunav Result 2024 : झारखंड की बोरियो विधानसभा सीट, जो कि साहेबगंज जिले में स्थित है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. साल 2024 के चुनाव में यहां दो गठबंधनों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद है.

By Shaurya Punj | November 23, 2024 10:58 AM
an image

Borio Assembly Election Result 2024: बोरियो विधानसभा सीट पर इस बार एक रोचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार लोबिन हेम्ब्रम चुनावी मैदान में हैं. उनकी प्रत्यक्ष प्रतिस्पर्धा झारखंड मुक्ति मोर्चा के धनंजय सोरेन से है. यह उल्लेखनीय है कि झारखंड राज्य की 81 विधानसभा सीटों में बोरियो सीट का एक महत्वपूर्ण स्थान है.

इस बार ये प्रत्याशी हैं मैदान में

कैंडिडेट पार्टी
लोबिन हेम्ब्रमबीजेपी
धनंजय सोरेनझारखंड मुक्ति मोर्चा

2019 के विधानसभा चुनाव में इस निर्वाचन क्षेत्र से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी जेएमएम को 47.4 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे जबकी दूसरे स्थान पर रही बीजेपी को 36.4प्रतिशत वोट मिले थे. 2019 में बीजेपी से अलग होकर विधानसभा चुनाव लड़ रही आजसू को 5.5 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे, इस चुनाव में झामुमो प्रत्याशी लोबिन हेम्ब्रोम ने 17924 वोटों से जीत दर्ज कि थी, उनके पक्ष में 11% वोट अधिक पड़े थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version