.ज्ञान कोष क्लासेस ने मनाया प्रथम स्थापना दिवस, डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ शुभारंभ

डीडीसी सतीश चन्द्रा एवं प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने की शिरकत, मेधावी छात्र हुए सम्मानित

By ABDHESH SINGH | July 7, 2025 8:38 PM
feature

साहिबगंज.जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान बना चुकी ज्ञान कोष क्लासेस ने सोमवार को बंगाली टोला स्थित केंद्र में अपना प्रथम स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस विशेष अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शैक्षणिक जगत के अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहिबगंज के डीडीसी सतीश चंद्रा और विशिष्ट अतिथि मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. इस अवसर पर डिजिटल ज्ञान कोष लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया गया. यह डिजिटल लाइब्रेरी विद्यार्थियों को ऑनलाइन अध्ययन सामग्री, पाठ्यक्रम आधारित नोट्स और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु संसाधन उपलब्ध कराएगी. यह पहल क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी. कार्यक्रम के दौरान मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों सत्यम यादव, केशव गुप्ता, तुषार कुमार, अमन कुमार, सवेरा कुमारी, डोली कुमारी, रागिनी कुमारी, खुशी कुमारी और पायल कुमारी को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया. ज्ञान कोष क्लासेस के निदेशक गौरव ने जानकारी दी कि संस्था के माध्यम से कक्षा 9वीं, 10वीं (सभी बोर्ड), कक्षा 11वीं, 12वीं, बीए, एमए तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु विशेष कोर्स संचालित किये जा रहे हैं. साथ ही, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भी विशेष मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जा रहा है. संस्थान के संस्थापक सूरज कुमार, गौरव एवं शिक्षक संतु, अनंत कुमार आदि के प्रयासों से यह शैक्षणिक एवं सामाजिक कार्यक्रम सफलता के साथ संपन्न हुआ. अतिथियों ने संस्था की सराहना करते हुए इसे जिले के शैक्षणिक विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बताया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version