‘बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है’ से गूंजा फरक्का-बरहरवा-शिवगादी मार्ग

55 किलोमीटर के रास्ते में 11 जगह लगता है शिविर

By ABDHESH SINGH | July 26, 2025 8:34 PM
an image

पतना. एक माह तक चलने वाले पवित्र श्रावण माह की तीसरी सोमवारी पर बरहेट के शिवगादी स्थित पीतांबरी शिवलिंग (बाबा गाजेश्वरनाथ) पर जलाभिषेक करने के लिये कांवरिया की भीड़ जुटेगी. सोमवार को जलार्पण करने के लिये कांवरिये शनिवार की दोपहर से ही फरक्का से गंगा जल लेकर पैदल बरारी, रामनगर, बरहरवा, पतना, रांगा, बरहेट के रास्ते करीब 55 किलोमीटर तय कर शिवगादी पहुंचते हैं. जिससे फरक्का गंगा घाट से लेकर शिवगादी धाम तक पूरा मार्ग केसरिया रंग में रंग जाता है. साथ ही ‘बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है’, ‘हर हर महादेव’, ‘बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है’ के जयकारे से पूरा मार्ग भक्तिमय हो जाता है. बरहरवा एसडीपीओ नितिन कुमार खंडेलवाल ने कहा कि कांवर यात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. पश्चिम बंगाल के फरक्का से गंगाजल लेकर 55 किलोमीटर पैदल यात्रा कर शिवगादी धाम में बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने जाने वाले कांवरियों के लिये बरहरवा व पतना क्षेत्र में करीब 11 जगहों पर शिविर लगाया जाता है. जहां कांवरियों व शिव भक्तों को शर्बत, भोजन, गर्म पानी, दवा, शौचालय, स्नान एवं विश्राम की नि:शुल्क सेवाएं दी जाती है. बरहरवा- फरक्का एनएच 80 मार्ग पर मुनिया होटल के समीप व्यवसायी कृष्णा साहा, मोगलपाड़ा मोड़ के पास राज ईंट भट्ठा, केंचुआ पुल के समीप, बरहरवा हाई स्कूल मोड़ पर, कुशवाहा टोला दुर्गा मंदिर के समीप, बोहरा शिव मंदिर, कांवरिया सेवा शिविर पतना चौक, मोदीकोला पीएसएस सेवा शिविर, भगवान स्टोन वर्क्स सेवा शिविर व रांगा चौक में सेवा शिविर लगाया जाता है. वहीं, बरहरवा सब्जी मंडी में प्रत्येक वर्ष मां शीतला कांवरिया सेवा समिति द्वारा शिविर लगाया जाता था. परंतु, इस वर्ष नहीं लगाया गया है. इसके अलावे कई जगहों पर युवाओं की टोली भी कांवरियों को सेवा प्रदान करती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version