राजमहल. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि बीती रात पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि राधानगर थाना क्षेत्र के मनिहारी टोला गांव निवासी श्रवण मंडल के द्वारा गांजा की बिक्री की जा रही है. जिसके बाद राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं उधवा प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी की. जिसमें गुमटी से कुल 23 ग्राम एवं गुमटी से सटे श्रवण के घर से 292 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. एवं गांजा तस्कर के पास से कुल 315 ग्राम गांजा, एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन व 100 पीस मिट्टी के चिलम आदि बरामद किये गये. थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज के बयान पर राधानगर कांड संख्या 172/25 के तहत मामला दर्ज कर श्रवण मंडल को जेल भेज दिया है. मौके पर राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, एसआइ रविशंकर झा, एएसआइ सुबोध कुमार सहित अन्य पुलिस बल उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें