पतना. प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर हाई स्कूल मैदान में बकरीद पर्व पर शनिवार की संध्या प्रशासन एकादश व नागरिक एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नागरिक एकादश ने निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाया. 112 रन का पीछा करने उतरी प्रशासन एकादश ने 11.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी. इस तरह नागरिक एकादश ने एक रन से मैच जीता लिया. पूरे मैच में बेहतर प्रदर्शन करने पर नागरिक एकादश के जितेंद्र यादव को मेन ऑफ द मैच व कप्तान नजरुल अंसारी को मैन ऑफ द सीरीज कप से पुरस्कृत किया गया. वहीं, विजेता एवं उपजेता टीम को कमेटी के द्वारा पतना बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, समाजसेवी इस्लाम शेख, इसराफिल अंसारी, अनूप साहा, राजेश यादव, जयदेव साहा व अन्य के द्वारा आकर्षक कप देकर पुरस्कृत किया गया. प्रशासन एकादश टीम की ओर से रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव, एसआई गौरव कुमार, एसआई महेश कुमार, एसआई अभिषेक कुमार, आवास को-ऑर्डिनेटर मनीष कुमार, पत्रकार सोनू ठाकुर, चालक रोहित कुमार अन्य व नागरिक एकादश की ओर टीम से मुखिया पति वसीम अकरम, पंसस पति फिरोज अंसारी, नूर इस्लाम शाहबाज सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें