नौ नामजद व 101 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

गंगटी में टोटो को क्षतिग्रस्त करने व मारपीट करने का मामला

By ABDHESH SINGH | April 18, 2025 9:35 PM
an image

मंडरो. प्रखंड के सीमावर्ती गंगटी प्रखंड इलाके में गुरुवार को टोटो से मोटरसाइकिल में टक्कर लगने के बाद बाक में टंगा हेलमेट टूट गया था. इसके बाद एक पक्ष के कुछ लड़कों ने मिर्जाचौकी निवासी टोटो चालक अष्टमी कुमार साह की पिटाई करते हुए टोटो को क्षतिग्रस्त कर तोड़फोड़ करा दी थी. उपद्रव मचाया था. गंगटी थाना प्रभारी ने नौ नामजद व 101 अज्ञात लोगों पर थाना कांड संख्या 12/25 दर्ज किया है. उपद्रव करनेवाले युवकों को पुलिस तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार टोटो चालक के साथ मारपीट होते हुए देखकर यहां के स्थानीय ग्रामीणों ने बचाया. तब तक एक बच्चे के द्वारा मारपीट की वीडियो मोबाइल पर बनाया जा रहा था. इसके देखते उस गुट के युवकों ने खदेड़ कर मारना चाहा. यह देखकर मंडरो बाजार के स्थानीय लोगों ने बच्चे को बचाते हुए उस गुट के लड़कों को समझाने का प्रयास किया. पर युवकों ने अन्य साथियों को बुलाकर दंगा मचाने का प्रयास किया. इस एवज में दुकानदारों ने आक्रोशित होकर बाजार की सभी दुकान को बंद कर दी. मारपीट करने बाले युवकों को जल्द गिरफ्तार करने की लोग मांग कर रहे थे. चार घटे तक तक बंद था मंडरो बाजार दो गुट के बीच मारपीट और तनाव के बीच मंडरो बाजार और माल मंडरो के ग्रामीणों ने उपद्रव मचा कर भागनेवाले युवकों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने को लेकर दोनों ओर से करीब चार घंटे तक बाजार को बंद कर दिया गया, सूचना मिलने पर महगामा एसडीओ आलोक वरण केशरी, एसडीपीओ चंद्रशेखर व साहिबगंज डीएसपी बिमलेश त्रिपाठी व एसडीपीओ किशोर त्रिर्की ने बाजार में कैंप किया. दोनों गुट के बीच सुलह-समझौता करा कर आवागमन बहाल करवाया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version