अवैध खनन व मनी लाउंड्रिंग मामले में फिर साहिबगंज पहुंची सीबीआइ की टीम

1000 करोड़ के अवैध खनन व मनी लाउंड्रिंग मामले में सीबीआइ की टीम एक बार फिर साहिबगंज पहुंची. खनन कार्यालय जाकर दस्तावेज से संबंधित पूछताछ की.

By SUNIL THAKUR | May 9, 2025 7:30 PM
an image

प्रतिनिधि, साहिबगंज : 1000 करोड़ के अवैध खनन व मनी लाउंड्रिंग मामले में जांच कर रही सीबीआइ की तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को साहिबगंज पहुंची. साहिबगंज पहुंचते ही सीबीआइ की टीम सबसे पहले खनन विभाग का कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने कई दस्तावेजों के बारे में अधिकारियों से पूछताछ की. सीबीआइ की टीम पुराने मामले में भी बातचीत की, कुछ दस्तावेजों के मामले में जानकारी भी हासिल की. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. बताया जा रहा है तकरीबन दो घंटे के बाद सीबीआइ की टीम वहां से निकलकर सड़क के रास्ते पश्चिम दिशा की ओर गयी. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी कृष्णा किस्कू से बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी. लेकिन सीबीआइ की दस्तक के बाद साहिबगंज में कई विभागों में हड़कंप देखा गया. खनन क्षेत्र में भी अफरा-तफरी का माहौल रहा. गौरतलब है कि इससे पहले अवैध खनन घोटाला मामले में सीबीआइ की चार सदस्यीय टीम 27 नवंबर 2024 को साहिबगंज पहुंची थी. तब सीबीआइ के अधिकारी मंडरो अंचल के गिलामारी मौजा अंतर्गत दामिनभिट्ठा पहाड़ स्थित एक खदान पहुंची थी. वहां खनन क्षेत्र की मापी करायी गयी थी. तकरीबन छह घंटे तक लगातार मापी के बाद सीबीआइ की टीम कई दस्तावेज लेकर वापस चली गयी थी. सीबीआइ की दस्तक से कई कार्यालयों में हड़कंप, उत्खनन क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version