प्रतिनिधि, तीनपहाड़. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन सतर्क है. इसी क्रम में मालदा रेल मंडल अंतर्गत तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. रेल विभाग का उद्देश्य है कि रेल यात्री पाकेटमारों, झपटमारों, लफंगों एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से सुरक्षित रहें. साथ ही, पुलिस द्वारा इन गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जा सके. ज्ञात हो कि एसएनटी विभाग द्वारा 5 दिसंबर 2022 को तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर निरीक्षण किया गया था. इसके बाद से कैमरा लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. वर्ष 2024 में प्रारंभिक रूप से कैमरे लगाए गए और वर्ष 2025 में अत्याधुनिक तकनीक से युक्त कैमरे लगाए गए, जिन्हें अब चालू कर दिया गया है. ये कैमरे मुख्य द्वार, प्लेटफाॅर्म संख्या एक और दो, तथा पैदल पुल पर लगाये गये हैं, जिससे सुरक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों की निगरानी की जा रही है. सीसीटीवी कैमरों की निगरानी फरक्का आरपीएफ द्वारा की जाएगी, जो स्टेशन परिसर, प्लेटफार्मों तथा पैदल पुल की हर गतिविधि पर नजर रखेगी. क्या कहते हैं इंस्पेक्टर सीसीटीवी कैमरे चालू कर दिए गये हैं, हालांकि कुछ तकनीकी खामियां अभी शेष हैं, जिन्हें जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी द्वारा अभी इन कैमरों को औपचारिक रूप से हैंडओवर नहीं किया गया है. संजीव कुमार, इंस्पेक्टर, बरहरवा आरपीएफ पोस्ट
संबंधित खबर
और खबरें