साहिबगंज. पूर्णिया के टेटगामा में डायन के संदेह में एक ही आदिवासी परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाने की घटना को झारखंड सरकार ने भी संज्ञान लिया है. इसी क्रम में झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, राजमहल लोकसभा सीट के झामुमो सांसद विजय हांसदा, झामुमो के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा, पार्टी के साहिबगंज जिलाध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष संजीव शामू हेंब्रम, युवा अध्यक्ष संजय गोस्वामी और राजाराम मरांडी का एक दल बुधवार को पूर्णिया में टेटगामा गांव पहुंचा. पीड़ित परिवार से मिलकर उसका उनका हाल-चाल जाना. साथ ही परिवार को कपड़े, राहत सामग्री के साथ-साथ अधूरा पड़े घर को बनवाने के लिए सहायता राशि भी प्रदान किये गये. झामुमो के नेताओं ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि, झारखंड सरकार उनके साथ है, जो भी मदद की जरूरत होगी वह की जायेगी. शिक्षा मंत्री ने घटना को दुखद व शर्मनाक बताया. इसकी गहराई से जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. सांसद विजय हांसदा ने कहा कि स्थानीय प्रशासन से घटना में शामिल दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गयी है. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने कहा कि यह घटना एक बहुत बड़ी साजिश है, घटना के पीछे के कारणों की जांच होनी चाहिए और इसमें जो भी दोषी हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. बता दें कि, छह जुलाई की रात पूर्णिया के टेटगामा गांव में एक ही परिवार के पांच के लोगों की जलाकर हत्या कर दी गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें