जिले में कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन

सभी प्रखंड के बच्चों ने लिया भाग

By ABDHESH SINGH | May 15, 2025 8:26 PM
an image

साहिबगंज.जिला मुख्यालय में गुरुवार को राज्य शिक्षा साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार प्रथम चरण में सभी प्रखंडों में 13 मई को कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. उसके बाद गुरुवार को जिला मुख्यालय के सिदो-कान्हू स्टेडियम में प्रखंड स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं के बीच कैरम टैलेंट प्रतियोगिता करायी गयी. इसमें मुख्य रूप से अंडर-17 बॉयज सिंगल में बोरियो के युवराज प्लस हाई स्कूल बोरियाे विजयी रहा. वहीं अंडर-17 बॉयज डबल में राजमहल का कुणाल दास और फरहान अंसारी उत्क्रमित हाई स्कूल तीनपहाड़ का विजयी रहा. वहीं अंडर-17 महिला एकल में साहिबगंज प्रखंड से संजना कुमारी पीएमश्री उत्क्रमित हाई स्कूल नगरपालिका विजयी रही. अंडर-17 गर्ल्स डबल में साहिबगंज प्रखंड से गुंजा कुमारी और काजल कुमारी सीएमएसटी कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय साहिबगंज विजयी रही. अंडर-19 बॉयज सिंगल में साहिबगंज के मोहम्मद दानिश प्लस टू हाई स्कूल कुदर्जन्ना विजयी रहा. अंडर-19 बॉयज डबल में साहिबगंज के मोहम्मद शमी अख्तर और मोहम्मद दानिश प्लस टू हाई स्कूल उदरजन्ना विजयी रहा. अंडर-19 गर्ल्स सिंगल में साहिबगंज की शिवांगी कुमारी राज इंटर स्कूल विजयी रही. अंडर-19 गर्ल्स डबल में बरहरवा की दीपशिखा भगत और लक्ष्मी कुमारी प्लस टू हाई स्कूल बरहरवा विजयी रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version