प्रतिनिधि, बरहेट भोगनाडीह में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) बरहेट के द्वारा मंगलवार को वर्ड पावर चैंपियनशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डायट बरहेट की सरिता टुडू ने की. इसकी शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सरिता टुडू ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी वर्ड पावर चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को समूह बनाकर तैयार करना और उनके कौशल को विकसित करना है. उन्होंने बच्चों को आवश्यक जानकारी प्रदान की और वर्ड पावर चैंपियनशिप के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस अवसर पर डायट की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इनमें प्रथम स्थान उत्क्रमित उर्दू हाइस्कूल कदमा, द्वितीय स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरमसिया और तृतीय स्थान यूपीजी गवर्नमेंट स्कूल भोगनाडीह ने प्राप्त किया.
संबंधित खबर
और खबरें