सोमवार तक केवाइसी कंप्लीट करके दें सभी डीलर : एमओ

6 से 12 माह तक राशन नहीं उठाने वाले लाभुकों का खाता बंद करने के निर्देश

By ABDHESH SINGH | June 4, 2025 8:46 PM
an image

साहिबगंज.सदर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को एमओ शशि कुमार राय की अध्यक्षता में डीलरों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में एमओ व आकाश पाठक ने कहा कि सोमवार तक केवाईसी कंप्लीट करके सभी डीलरों को देना है, नहीं तो राशन बंद कर दिया जाएगा. छह माह से 12 माह तक जितने भी खाताधारियों को राशन नहीं उठाया गया है, उनका नाम काट दिया जाये और रिपोर्ट जमा करने का जल्द निर्देश दिया गया है. जो डीलर परफॉर्मेंस नहीं जमा किये हैं, उनको सोमवार तक जमा करना है. नहीं तो उस डीलर पर कार्रवाई की जाएगी. डीलरों का पैसा नहीं मिलने पर सभी डीलरों ने एमओ से शिकायत की. उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द आप लोगों का भी पैसा मिल जाएगा. 6 जून से 15 जून तक सभी डीलरों को राशन उपलब्ध करा दी जाएगी. जुलाई तक का राशन 2 से 3 दिनों के अंदर राशन मिलना शुरू हो जाएगा. मौके पर डीलर एसोसिएशन की ओर से अनवर अली, जयप्रकाश सिन्हा, संतोष कुमार सिंह, मोहम्मद सुल्तान, संजय, बास्कीनाथ यादव, जनार्दन यादव, शकील अहमद, विजय जायसवाल, कैलाश यादव, मोहम्मद नियाज, महिला में आदिलासा पोपली, अनीता दयाल, बरजान अली, बास्की यादव, मंतलाल पासवान, हन्नान शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version