साहिबगंज.सदर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को एमओ शशि कुमार राय की अध्यक्षता में डीलरों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में एमओ व आकाश पाठक ने कहा कि सोमवार तक केवाईसी कंप्लीट करके सभी डीलरों को देना है, नहीं तो राशन बंद कर दिया जाएगा. छह माह से 12 माह तक जितने भी खाताधारियों को राशन नहीं उठाया गया है, उनका नाम काट दिया जाये और रिपोर्ट जमा करने का जल्द निर्देश दिया गया है. जो डीलर परफॉर्मेंस नहीं जमा किये हैं, उनको सोमवार तक जमा करना है. नहीं तो उस डीलर पर कार्रवाई की जाएगी. डीलरों का पैसा नहीं मिलने पर सभी डीलरों ने एमओ से शिकायत की. उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द आप लोगों का भी पैसा मिल जाएगा. 6 जून से 15 जून तक सभी डीलरों को राशन उपलब्ध करा दी जाएगी. जुलाई तक का राशन 2 से 3 दिनों के अंदर राशन मिलना शुरू हो जाएगा. मौके पर डीलर एसोसिएशन की ओर से अनवर अली, जयप्रकाश सिन्हा, संतोष कुमार सिंह, मोहम्मद सुल्तान, संजय, बास्कीनाथ यादव, जनार्दन यादव, शकील अहमद, विजय जायसवाल, कैलाश यादव, मोहम्मद नियाज, महिला में आदिलासा पोपली, अनीता दयाल, बरजान अली, बास्की यादव, मंतलाल पासवान, हन्नान शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें