हिंसा प्रभावित क्षेत्र शमशेरगंज व सुती में लोगों से मिलीं सीएम ममता

हिंसा प्रभावित क्षेत्र शमशेरगंज व सुती में लोगों से मिलीं सीएम ममता

By BIKASH JASWAL | May 6, 2025 6:13 PM
an image

प्रतिनिधि, फरक्का: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत हिंसा प्रभावित क्षेत्र शमशेरगंज एवं सूती इलाके का दौरा किया तथा पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और आवश्यक मदद का भरोसा दिया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बरहमपुर जिला मुख्यालय में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को सड़क मार्ग से शमशेरगंज एवं सूती इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने हिंसा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने क्षतिग्रस्त मकानों और अन्य प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया और साथ मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि बंगाल बाड़ी योजना के तहत सभी के लिए आवास का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिन पिता-पुत्र की हत्या हुई थी, उनसे मिलने जाना था लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने उन पीड़ित परिवारों को क्षेत्र से बाहर हटा दिया है. यह एक सोची-समझी साजिश है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि सभी आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहें. सरकार आप लोगों के साथ न्याय करेगी. मुलाकात के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उनके साथ स्थानीय सांसद खलीलुर रहमान, विधायक मनीरूल इस्लाम, वायरन विश्वास सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version