साहिबगंज. समाजसेवी सिद्धेश्वर मंडल ने गंगा विहार पार्क में बने सामुदायिक शौचालय के निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव और साहिबगंज डीसी से की है. उन्होंने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. मंडल के अनुसार, कार्यादेश 25 अक्टूबर 2019 को जारी हुआ था, और कार्य पूर्ण करने की अवधि 4 माह थी, लेकिन विभाग के अभियंता ने कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र 29 जून 2024 को जारी किया. सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मिली जानकारी के अनुसार, निर्माण 25 अक्टूबर 2021 को ही पूरा हो गया था. मंडल ने कार्य पूर्ण होने के 35 महीने बाद प्रमाण पत्र जारी होने पर संदेह जताया है. उन्होंने बताया कि इस निर्माण पर 17 लाख 82 हजार 302 रुपए खर्च होने के बावजूद शौचालय अभी तक बंद है. उन्होंने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें