आवास, पेंशन, प्रमाण पत्र और जल संकट पर की शिकायत

आवास, पेंशन, प्रमाण पत्र और जल संकट पर की शिकायत

By BIKASH JASWAL | June 3, 2025 5:24 PM
an image

प्रतिनिधि, बरहरवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक कक्ष में मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि बरकत खान आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए. इस दौरान विजय कुमार, सुनंदा देवी, रितेश भगत, साईनूर बीबी, गुलेजान बीवी, जानकी मंगल, फातेमा बीबी सहित अन्य लोगों की समस्याएं सुनी गईं. ग्रामीणों ने अंबेडकर आवास, अबुआ आवास, पेंशन, मइयां सम्मान योजना, राशन कार्ड न बनने की शिकायत, जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र निर्गत में हो रही परेशानी, पेयजल संकट, आधार अपडेट, भूमि विवाद सहित अन्य समस्याएं सामने रखीं. नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 के ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से नाले में स्लैब लगाने की मांग की, जिस पर विधायक प्रतिनिधि ने नगर पंचायत के प्रशासक को शीघ्र समस्या के समाधान का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने आवास संबंधी समस्या के समाधान को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) से भी मुलाकात की. मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, रबीउल इस्लाम, मिथुन मंडल, अनंत लाल भगत, नेहाल अख्तर, प्रमीत तिवारी, शमशेर खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version