आकांक्षी प्रखंड के इंडिकेटर्स को शत-प्रतिशत करें पूरा : डीडीओ

आकांक्षी प्रखंड के विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक हुई.

By SUNIL THAKUR | April 29, 2025 5:35 PM
an image

मासिक समीक्षा बैठक में एनडीसी स्क्रीनिंग व एएनसी रजिस्ट्रेशन का मिला लक्ष्य प्रतिनिधि, मंडरो प्रखंड सभागार में जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार की अध्यक्षता में बीडीओ मेघनाथ उरांव की उपस्थिति में मंगलवार को आकांक्षी प्रखंड के विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक हुई. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, पशुपालन, जेएसएलपीएस एवं पिरामल फाउंडेशन के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे. स्वास्थ्य विभाग के सात इंडिकेटर पर चर्चा की गयी, जिसमें एनसीडी स्क्रीनिंग एवं एएनसी रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य दिया गया. अन्य विभाग आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, जेएसएलपीएस, पशुपालन की समीक्षा भी गहनतापूर्वक की गयी. बैठक में सभी इंडिकेटर को हंड्रेड प्रतिशत प्राप्त करने हेतु दिशानिर्देश देते हुए सभी विभाग को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया. मौके पर आकांक्षी प्रखंड फेलो मनीष कुमार, पशु चिकित्सा प्राधिकारी डॉ संतोष कुमार, जेएसएलपीएस के बीपीएम ब्रह्मानंद महतो, सीएचओ रवि कुमार जाटव, खुशबू रानी के अलावा ऋत्विक आनंद, ओम कुमार झा, शुभम कुमार सहित विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version