15 दिन में जलछाजन योजना को पूर्ण कर दें रिपोर्ट : सीइओ

15 दिन में जलछाजन योजना को पूर्ण कर दें रिपोर्ट : सीइओ

By ABDHESH SINGH | July 11, 2025 10:02 PM
an image

साहिबगंज. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत झारखंड राज्य में संचालित जलछाजन योजना की प्रगति की समीक्षा शुक्रवार को राज्य के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय बरनवाल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी. जिलों के पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े थे. जिला कृषि भवन में भी जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद कुमार एक्का भी साहिबगंज में संचालित बरहेट और मंडरो प्रखंड की योजना की जानकारी दी. मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी 15 दिनों के भीतर अपने-अपने जिलों में संचालित जलछाजन योजना को पूर्ण करें. इसकी जानकारी एसएमएस के माध्यम से राज्य मुख्यालय को अविलंब भेजें. उन्होंने कहा कि योजना का समय पर क्रियान्वयन न केवल किसानों को सिंचाई सुविधा देने के लिए आवश्यक है, बल्कि कृषि उत्पादन बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभायेगा. अधिकारियों ने योजना के तहत अब तक की गयी प्रगति की जानकारी दी. समाधान पर भी चर्चा की. मौके पर कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version