प्रतिनिधि, बरहरवा: मंगलवार को बीडीओ सन्नी कुमार दास की अध्यक्षता में प्रखंड टास्क फोर्स और अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसमें डॉ पंकज कर्मकार समेत कई अधिकारी शामिल हुए. बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने, आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन, मातृ-शिशु स्वास्थ्य और सामुदायिक स्तर पर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया. अस्पताल की साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता और स्टॉक अपडेट पर भी चर्चा हुई. बीडीओ ने ग्राम पंचायतों में हेल्थ कैंप आयोजित करने, सीएचओ और एएनएम को नियमित ओपीडी सेवाएं देने, शिक्षा विभाग को स्वास्थ्य केंद्रों से समन्वय रखने, पात्र लाभुकों को गोल्डन कार्ड जारी करने और गर्भवती महिलाओं व बच्चों को सभी जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं समय पर देने का निर्देश दिया. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर, बीपीएम दिनेश कुमार, बैम दिनेश कुमार, एमटीएस अजय कुमार, सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें