झारखंड से बंगाल ले जा रहे थे ब्राउन शुगर का खेप, राजमहल में 18 लाख के ड्रग्स के साथ दो युवक गिरफ्तार
साहेबगंज से पुलिस ने दो युवकों को 18 लाख के ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. ये ड्रग्स सरायकेला-खरसावां से पश्चिम बंगाल के कलियाचक सप्लाई किया जाने वाला था.
By Kunal Kishore | October 5, 2024 7:26 PM
राजमहल, दिनेश उपाध्याय : साहेबगंज के राजमहल से पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध चार पहिया वाहन सल्टी पोखर के पास है. जब इस गाड़ी की जांच की गई तब इससे 930 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. बरामद हुए ड्रग्स की कीमत 18 लाख बताई जा रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी ने मारा छापा
गुप्त सूचना के आधर पर राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार के नेतृत्व में गठित एक छापेमारी टीम ने बरहरवा राधानगर मुख्य पथ पर सल्टी पोखर के पास संदिग्ध वाहन की जांच की. जांच के दौरान पुलिस ने 930 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी कीमत 18 लाख रुपए बताई जा रही है.
सरायकेला खरसावां से पश्चिम बंगाल जा रहा ड्रग्स
एसडीपीओ ने कहा कि सरायकेला खरसावां जिले से ब्राउन शुगर का खेप पश्चिम बंगाल के कालियाचक ले जायी जा रही थी. यह बात तस्करों से पूछताछ के क्रम में सामने आया है. छापेमारी दल ने जेएच 05डीजी/0975 कार को जांच किया जिसमें लगभग 930 ग्राम ब्राउन शुगर की बरामद की हुई. कार को पुलिस ने जब्त कर गाड़ी में मौजूद राजमहल थाना क्षेत्र के मुर्गी टोला निवासी अब्दुल रज्जाक व सरायकेला खरसावां के इम्तियाज खान को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी दल में एसडीओ कपिल कुमार, एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, राधा नगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे मौजूद थे.
यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .