उधवा . विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, राजमहल द्वारा शुक्रवार को उधवा चौक में एक दिवसीय बिजली शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंचे और अपने बिजली बिल से संबंधित समस्याएं विभागीय कर्मियों के समक्ष रखीं. शिविर में विभाग के कर्मियों ने उपभोक्ताओं की समस्यायें गंभीरता से सुनीं और अधिकांश मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया. कई उपभोक्ताओं ने इस दौरान अपने बिजली बिल का बकाया भी जमा किया. कनीय विद्युत अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए इस तरह के शिविर समय-समय पर लगाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक उपभोक्ता को हर माह 200 यूनिट बिजली निःशुल्क दी जा रही है, लेकिन इसके लिए घर में विद्युत मीटर का होना अनिवार्य है. उन्होंने अपील किया कि जिन उपभोक्ताओं के घरों में अभी तक मीटर नहीं लगे हैं, वे जल्द मीटर लगवायें ताकि उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके. उन्होंने यह भी बताया कि जिन उपभोक्ताओं के घरों में एसी, कूलर या फ्रिज जैसे उपकरण हैं, वे अपना लोड (किलोवाट) बढ़वा लें, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या न हो. शिविर के दौरान लाइनमैन नंदलाल मांझी, कंप्यूटर ऑपरेटर अमित कुमार ठाकुर, लाइनमैन पूरन साहा, शौकत शेख, इस्लाम शेख, रविंद्र मंडल और ऊर्जा साथी प्रत्युष रंजन समेत अन्य बिजली कर्मी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें