साहिबगंज में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान से 4 किलो चांदी की लूट, 4 राउंड फायरिंग

Crime News Jharkhand: साहिबगंज के राजमहल थाना क्षेत्र के कल्याणचक में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में लूट और फायरिंग की घटना हुई है. ज्वेलरी शॉप से 6 नकाबपोश हथियारबंद बदमाश 4 किलो चांदी और 2 भरी सोना लूटकर ले गये. बदमाशों ने 4 राउंड फायरिंग भी की. इसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

By Mithilesh Jha | June 4, 2025 7:00 PM
feature

Crime News Jharkhand| तीनपहाड़ (साहिबंगज), दीप सिंह : साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के कल्याणचक की एक ज्वेलरी दुकान में हथियार से लैस 6 नकाबपोश ने दिनदहाड़े लूट की वरदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, तीनपहाड़ हाथीगढ़ निवासी अजित शर्मा कल्याणचक में अपनी ज्वेलरी दुकान में थे. तभी 3 बाइक से 6 नकाबपोस अपराधी दुकान में घुसे और दुकान में रखी लगभग चार किलो चांदी और दो भरी सोने के जेवरात लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने 4 राउंड फायरिंग भी की. फायरिंग करने के बाद अपराधी तालझारी की ओर भाग गये. घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गयी.

एसडीपीओ ने पीड़ित दुकानदार से जानकारी ली

आसपास के लोगों ने बताया कि अपराधी दुकान के मालिक अजित शर्मा के पुत्र दीपक कुमार शर्मा को खोज रहे थे. इस दुकान में पिता और पुत्र दोनों बैठते हैं. घटना की सूचना मिलते ही राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने पीड़ित दुकानदार से घटना से संबंधित जानकारी ली. दिनदहाड़े कल्याणचक रेलवे स्टेशन के समीप बेखौफ अपराधियों द्वारा फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिये जाने के बाद दुकानदार सहित क्षेत्र के लोग दहशत में है.

पहले भी हो चुकी है दुकानदार के बेटे से छिनतई

अजित शर्मा के पुत्र दीपक शर्मा ने बताया कि नवंबर 2020 में वह कल्याणचक की ज्वेलरी शॉप को बंद कर तीनपहाड़ आ रहे थे. तभी कल्यानचक तीनपहाड़ मुख्य सड़क के पडरिया के समीप एक बाइक पर दो नकाबपोश बदमाशों ने उनका पीछा किया और 60 हजार रुपए छीनकर भाग गये. भागने के क्रम में हथियार की बट से सिर पर हमला करके उन्हें घायल भी कर दिया था. तब कोई अपराधी पुलिस की पकड़ में नहीं आया था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस एक्शन मोड में – एसडीपीओ

राजमहल के एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पीड़ित ज्वेलरी दुकानदार से घटना से संबंधित जानकारी मिली है. पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में है. अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा. जल्द ही पुलिस मामले का उद्भेदन करेगी.

इसे भी पढ़ें

सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप के विरोध में आदिवासियों के झारखंड बंद का मिलाजुला असर, रांची में सड़क जाम

रांची की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती का 85 साल की उम्र में निधन

Jharkhand Weather Warning: झारखंड के इन 4 जिलों में 3 घंटे के भीतर होगी झमाझम बारिश, वज्रपात की भी आशंका

झारखंड के वयोवृद्ध सीपीआई लीडर बास्ता सोरेन नहीं रहे, घाटशिला में हुआ निधन

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version