साहिबगंज/तीनपहाड़. मालदा रेल मंडल के बरहरवा, तीनपहाड़ साहिबगंज रेलखंड का रविवार को हावड़ा जोन के चीफ ट्रैक इंजीनियर अभिजीत रॉय सहित उनकी पूरी टीम ने रेलवे ट्रैक का मशीन और खुद से रेलवे ट्रैक पर उतर कर जगह-जगह बारीकी से जांच की. बताया कि भागलपुर-पीरपैंती-साहिबगंज-तीनपहाड़-बरहरवा रेलखंड पर रेलवे ट्रैक की स्पीड बढ़ायी गयी है. अब इस रेलखंड के रेलवे ट्रैक पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा स्पीड से ट्रेन सरपट भागेगी. इस वजह से इस रेलखंड पर अब हाई स्पीड वंदे भारत, अमृत भारत, राजधानी सहित अन्य हाई स्पीड ट्रेन सरपट दौड़ेगी. वहीं इंटरसिटी, मेल एक्सप्रेस व लोकल पैसेंजर ट्रेन की भी स्पीड अब बढ़ेगी. मौके पर एईएन वेद व्यास शरण, साहिबगंज पीडब्ल्यूआई नवीन कुमार सहित रेलवे अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. वहीं मौके पर मौजूद एईएन वेदव्यास शरण ने बताया कि यह निरीक्षण पूरी तरह विभागीय है. विभाग अपने स्तर से रेल की व्यवस्था को लेकर लगातार निरीक्षण करता रहता है.
संबंधित खबर
और खबरें