अगलगी में सात घर जलकर हुए राख, लाखों की हुई क्षति

अगलगी में सात घर जलकर हुए राख, लाखों की हुई क्षति

By ABDHESH SINGH | April 24, 2025 8:52 PM
an image

बरहेट. प्रखंड क्षेत्र के गिलाह गांव में आग लगने से सात घर जल कर राख हो गए, घटना में पीड़ित परिवारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. आग लगने से गेहूं , धान, नकद, जेवर-जेवरात, बर्तन एवं कपड़े जल गये हैं. वहीं, घर के बाहर बंधी गाय भी गंभीर रुप से झुलस गयी. तेज हवा चलने से बारी-बारी से सात घरों को चपेट में ले लिया. गांव के लोगों ने नजदीक के चापाकल से पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की. इस घटना में स्थानीय ग्रामीण एनुअल अंसारी, शेर अली, मुनीर अंसारी, आलम अंसारी, सनाउल्लाह अंसारी, सैफुल अंसारी सरोज अंसारी का घर को नुकसान हुआ है. दमकल पहुंचने से पहले आग पर काबू पाया गया. पीड़ितों ने बताया कि इस भीषण अग्निकांड में सात घर मे रखे अनाज एवं जेवरात से आदि जलकर खाक हो गए. पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से राहत सामग्री की मदद करने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version