Home झारखण्ड साहिबगंज सब वे निर्माण को लेकर शनिवार को सात घंटे का रेल ब्लॉक

सब वे निर्माण को लेकर शनिवार को सात घंटे का रेल ब्लॉक

0
सब वे निर्माण को लेकर शनिवार को सात घंटे का रेल ब्लॉक
साहिबगंज (फाइल फोटो)

साहिबगंज. मालदा रेल मंडल अंतर्गत जमालपुर और किउल रेलवे स्टेशन के बीच सब वे निर्माण को लेकर शनिवार को 7 घंटा का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा. जिस को लेकर सुबह 9:30 बजे से संध्या 4:15 तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की सूचना जारी की है. सूचना के अनुसार मालदा मंडल अंतर्गत बरहरवा साहिबगंज भागलपुर रेल खंड पर कुछ ट्रेनों को संक्षिप्त यात्रा के रूप में चलाई जाएगी. जिसमें 13409 और 13410 मालदा टाउन किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस को मालदा से जमालपुर तक ही चलाई जाएगी और पुनः जमालपुर से मालदा के लिए चलाई जाएगी. वहीं साहिबगंज जमालपुर ईएमयू पैसेंजर ट्रेन 63431/ 63 432 को भी साहिबगंज से जमालपुर तक चलाई जाएगी. वहीं 15658 ब्रह्मपुत्र मेल को 9 में को 4:30 घंटा विलंब से खुलेगी. वहीं दानापुर से साहिबगंज तक चलने वाली दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को 4 घंटा विलम से चलाई जाएगी. 10 मई शनिवार को पावर और रेल ब्लॉक रहने के कारण मालदा इंटरसिटी और साहिबगंज जमालपुर इएमयू को संक्षिप्त यात्रा के रूप में चलाई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version