साहिबगंज.डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में बुधवार को उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में समाज कल्याण विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा हुई. बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गयी और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, सेविका-सहायिका की नियुक्ति, पोषण ट्रैकर ऐप, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना पर विस्तृत चर्चा की गयी. डीसी ने सेविका व सहायिका के रिक्त पदों को शीघ्र भरने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देशित किया कि महिला परवेक्षिका नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें. विशेषकर उन स्थानों पर जहां सेविकाएं केंद्र नहीं खोल रही हैं. सभी सीडीपीओ को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि सभी केंद्र प्रतिदिन खुले. जियो-टैग का फोटो ग्रुप में साझा करें. डीएमएफटी मद से निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रगति की भी समीक्षा की गयी. मौके पर डीएसडब्ल्यूओ चित्रा यादव, महिला पर्यवेक्षिका समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें