आपदा प्रबंधन की बैठक में डीडीसी ने की मॉक ड्रिल की समीक्षा

डीडीसी सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में आपात स्थिति व आपदा प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के विभिन्न विभागों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. यह बैठक कल आयोजित मॉक ड्रिल की समीक्षा और उसमें मिले अनुभवों के आधार पर आपदा की स्थिति में और अधिक प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गयी.

By SUNIL THAKUR | May 9, 2025 4:58 PM
an image

आपात स्थिति से निबटने के लिए बनायी गयी कमेटी, सजग रहने पर दिया जोर संवाददाता, साहिबगंजडीडीसी सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में आपात स्थिति व आपदा प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के विभिन्न विभागों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. यह बैठक कल आयोजित मॉक ड्रिल की समीक्षा और उसमें मिले अनुभवों के आधार पर आपदा की स्थिति में और अधिक प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि आपात स्थितियों में समन्वित और समयबद्ध प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया जायेगा. इन समितियों में उत्तरदायित्व का स्पष्ट बंटवारा करते हुए संबंधित व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है, ताकि संकट के समय सभी टीमें कार्यस्थल पर मुस्तैदी से डटीं रहें. सभी ने अपने-अपने अनुभव साझा किये और भविष्य में अधिक सजग रहने पर बल दिया. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, डॉ. रणजीत कुमार सिंह, पिरामल फाउंडेशन की प्राचार्या रजिया, स्काउट गाइड प्रभारी उमा शंकर सिंह, राजेश कुमार, सुरेश निर्मल, चंदन साहा, छात्र नायक व छात्रा नायिका सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version