घने जंगल के बीच से प्रेमी युगल का शव बरामद

बुधवार से लापता थे दोनों, बरगद के पेड़ से लटका मिला शव

By ABDHESH SINGH | April 26, 2025 8:59 PM
an image

बोरियो. थाना क्षेत्र अंतर्गत चासगामा पंचायत के बाजा नाला पहाड़ (चालधोवा) के घने जंगल से बोरियो पुलिस ने युवक-युवती का शव बरामद किया है. युवक की पहचान चालधोवा निवासी 23 वर्षीय तालाबेटा सोरेन व नाबालिग लड़की दूसरे गांव की रहनेवाली थी. पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. प्रथमदृष्टया प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या का मामला सामने नहीं आया है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि दोनों कई वर्षों से एक-दूसरे को जानते थे. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बताया जाता है कि प्रेमी युगल बुधवार से घर से लापता थे. परिजनों ने खोजबीन की. कहीं पता नहीं चल सका. सूचना पुलिस को नहीं दी थी. बताया जाता है कि शनिवार को ग्रामीण जंगल की ओर महुआ चुनने गये थे. बरगद के पेड़ पर शव देख कर ग्रामीणों ने बोरियो पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी पंकज वर्मा, एसआइ रामधन उरांव, एएसआइ प्रभाशंकर दुबे ने शव को कब्जे ले लिया. दोनों का शव 60 फीसदी से अधिक सड़ चुका है. सूत्रों के मुताबिक प्रेमी ईसाई धर्म को मानते थे. वही प्रेमिका विदिन समाज से थी. दोनों की शादी में बाधा उत्पन्न हो रही थी. बताया जाता है कि प्रेमी चलधोवा मिशन स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र था. अपने स्कूल में वह पास्टर भी था. हालांकि परिजनों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस जांच में जुट गयी है. हर बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जायेगा. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version