पतना. प्रखंड के झूमरबाद महकूब गांव में शनिवार और रविवार को एक के बाद एक चार शव पहुंचा, जिससे गांव में मातम छा गया. बताते चलें कि पतना प्रखंड क्षेत्र के महकूब झूमरबाद के 17 लोग सहित 32 लोग शनिवार की सुबह महाराजपुर गंगा घाट में छोटी नाव पर सवार होकर दिेयारा चूहा पकड़ने जा रहा था. इसी दौरान दियारा पहुंचने से पहले नाव डूब गयी. हालांकि, नाव में सवार 32 में 28 लोग तैरकर बाहर निकल गये. लेकिन, चार लोग राजू मुर्मू (25), कृष्णा सोरेन (30), कहा हांसदा (39) व साम बास्की (25) गंगा नदी में डूब गये. जिससे चारों की मौत हो गयी. मृतक चारों युवक पतना प्रखंड झूमरबाद महकूब गांव के बेटे व दामाद थे. चूहा पकड़ने के चक्कर में गांव में एक साथ चार युवकों की मौत से उक्त गांव के अलावे आसपास के क्षेत्रों में भी मातम पसर गया है. राजू मुर्मू, कहां हांसदा और साम बास्की को झुमरबाद महकूब व कृष्णा सोरेन को शिवापहाड़ में आदिवासी रीति-रिवाज के साथ दफनाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें