प्रतिनिधि, बरहरवा: अखिल भारतीय तेली महासभा एवं भारतीय ओबीसी महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त, साहिबगंज कार्यालय में पहुंचकर कार्यालय कर्मी को सौंपा. संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल साह ने बताया कि साहिबगंज बाजार में अपराधियों द्वारा दुकान में घुसकर संजीव कुमार साह की हत्या कर दी गई. संजीव अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. उनके चले जाने से पूरा परिवार बिखर गया है. संगठन की मांग है कि सरकार संजीव कुमार साह के परिवार को मुआवजे के रूप में नगद 50 लाख रुपये दे तथा उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करे. साथ ही, गिरफ्तार किए गए अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए. इस अवसर पर अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष नंदलाल साह, युवा प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल साह, प्रदेश महासचिव शिवानंद शाह, प्रदेश सचिव कृष्णा साह, साहिबगंज नगर अध्यक्ष राजू साह, तीनपहाड़ प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत मंडल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें