साहिबगंज.शहर के ओझा टोली घाट पर नहाने के क्रम में लापता हुए युवक हर्ष सोनी का शव तकरीबन 26 घंटे के बाद चानन स्थित जनता घाट के निकट से तैरता हुआ पुलिस ने बरामद कर लिया है. हालांकि लापता हुए युवक की तलाश में सुबह से ही गंगा नदी थाना पुलिस व स्थानीय गोताखोर लगातार गंगा नदी में छानबीन कर रहे थे. उधर, युवक का शव मिलने की खबर मिलते ही आसपास के इलाकों में गम का माहौल बन गया. शव को देखने के लिए लोग गंगा नदी तट पर उमड़ पड़े. बताया जा रहा है कि परिजन को जैसे ही इस बात की खबर मिली, वह भी घाट पहुंचे. युवक को देखते ही परिजन चीख-चीख कर रोने-बिलखने लगे. थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि वाटर बोट के माध्यम से पुलिस पानी में युवक की खोजबीन कर रही थी. तभी जनता घाट के निकट चिमनी भट्ठा के पास एक तैरता हुआ शव दिखायी दिया. पास आने के बाद शव की पहचान की गयी, जो युवक हर्ष सोनी था. उन्होंने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. गौरतलब है कि बरौनी का निवासी युवक हर्ष अपने जीजा और अन्य रिश्तेदारों के साथ राजमहल आया था. वहां रविवार को नहाने एवं घूमने के दृष्टिकोण से महाराजपुर स्थित मोती झरना गया था. परंतु पानी सही नहीं रहने के कारण सभी लोगों ने साहिबगंज ओझा टोली घाट पहुंचकर नहाने का निर्णय लिया था. हर्ष सोनी ने सबसे पहले गंगा नदी में उतरकर छलांग लगा दी. इसके बाद वापस ही नहीं लौटा था. हालांकि स्थानीय गोताखोर एवं पुलिस की मदद से युवक की पानी में काफी खोजबीन की गयी, किंतु वह नहीं मिल पाया था. ओझा टोली घाट पर कई जगह डेंजर जोन :
संबंधित खबर
और खबरें