26 घंटे के बाद बरौनी के युवक का शव गंगा से बरामद, पोस्टमार्टम

लोगों ने ओझा टोली घाट के डेंजर जोन पर सांकेतिक बोर्ड लगाने की मांग की

By ABDHESH SINGH | June 9, 2025 8:35 PM
an image

साहिबगंज.शहर के ओझा टोली घाट पर नहाने के क्रम में लापता हुए युवक हर्ष सोनी का शव तकरीबन 26 घंटे के बाद चानन स्थित जनता घाट के निकट से तैरता हुआ पुलिस ने बरामद कर लिया है. हालांकि लापता हुए युवक की तलाश में सुबह से ही गंगा नदी थाना पुलिस व स्थानीय गोताखोर लगातार गंगा नदी में छानबीन कर रहे थे. उधर, युवक का शव मिलने की खबर मिलते ही आसपास के इलाकों में गम का माहौल बन गया. शव को देखने के लिए लोग गंगा नदी तट पर उमड़ पड़े. बताया जा रहा है कि परिजन को जैसे ही इस बात की खबर मिली, वह भी घाट पहुंचे. युवक को देखते ही परिजन चीख-चीख कर रोने-बिलखने लगे. थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि वाटर बोट के माध्यम से पुलिस पानी में युवक की खोजबीन कर रही थी. तभी जनता घाट के निकट चिमनी भट्ठा के पास एक तैरता हुआ शव दिखायी दिया. पास आने के बाद शव की पहचान की गयी, जो युवक हर्ष सोनी था. उन्होंने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. गौरतलब है कि बरौनी का निवासी युवक हर्ष अपने जीजा और अन्य रिश्तेदारों के साथ राजमहल आया था. वहां रविवार को नहाने एवं घूमने के दृष्टिकोण से महाराजपुर स्थित मोती झरना गया था. परंतु पानी सही नहीं रहने के कारण सभी लोगों ने साहिबगंज ओझा टोली घाट पहुंचकर नहाने का निर्णय लिया था. हर्ष सोनी ने सबसे पहले गंगा नदी में उतरकर छलांग लगा दी. इसके बाद वापस ही नहीं लौटा था. हालांकि स्थानीय गोताखोर एवं पुलिस की मदद से युवक की पानी में काफी खोजबीन की गयी, किंतु वह नहीं मिल पाया था. ओझा टोली घाट पर कई जगह डेंजर जोन :

शहर के ओझा टोली घाट पर कई जगह डेंजर जोन बन गया है. वहां पर नहाने पर इससे पूर्व भी कई लोगों की जान चली गयी. बताया जा रहा है कि घाट के कुछ कदम आगे ही अचानक से गहरा पानी मिलता है. इस वजह से नहाने वालों को बिल्कुल भी इस बात का अंदाजा नहीं होता कि आगे इतनी गहराई है. वह अचानक गहरे पानी में जाने के साथ ही पानी में समा जाता है. आसपास के लोगों ने बताया कि इसके पूर्व भी कई घटनाएं ऐसी हुई है, जहां पर तैरने वाले लोग भी डूब गए हैं. लोगों ने सवाल उठाए हैं कि ओझा टोली घाट के डेंजर जोन इलाके में प्रशासन कम से कम वहां पर एक बोर्ड लगवा दे. सांकेतिक निर्देश करें कि इस जगह पर नहाना खतरनाक है. कुछ लोगों ने कहा कि घाट के ऊपर भी बोर्ड लगाने चाहिए ताकि लोगों को इस बात का पता चले कि इधर पानी की गहराई ज्यादा है, इसलिए वहां पर स्नान न करें. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी यह भी कहा है कि इसके पूर्व भी बोर्ड लगाने की मांग को प्रशासन के समक्ष रखा गया था किंतु अब तक इस पर पहल नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version