लंबित कमीशन राशि का जल्द भुगतान करें विभाग

जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं ने 10 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना, कहा

By ABDHESH SINGH | August 1, 2025 9:07 PM
an image

साहिबगंज. शहर के समाहरणालय के समीप शुक्रवार को फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की ओर से जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया. यह धरना जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं के लंबित कमीशन भुगतान एवं अन्य समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर आयोजित किया गया. धरना के उपरांत एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 10 सूत्री मांग-पत्र प्रभारी डीसी को सौंपा. ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि राज्य भर के 25,269 जनवितरण प्रणाली विक्रेता विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हो चुके हैं. इसके बावजूद ये विक्रेता सरकार की विभिन्न योजनाओं को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं. ज्ञापन में मांग की गयी है कि विक्रेताओं की वाजिब मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाये, विशेषकर लंबित कमीशन राशि के भुगतान की दिशा में तत्परता दिखायी जाये. विक्रेताओं की प्रमुख मांगों में कोरोना काल की लंबित राशि का भुगतान करने, मार्च 2023 से जुलाई 2025 तक की कमीशन राशि अब तक नहीं मिली है, अतः शीघ्र भुगतान करने, ग्रीन कार्डधारकों को वितरित चावल, दाल और नमक की राशि का भुगतान करने, सरकार के संकल्प के बावजूद नामित उत्तराधिकारियों को अनुज्ञप्ति हस्तांतरण नहीं किया जा रहा, इसे लागू करने, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीनों की मरम्मत में हो रहे शोषण को रोकने, जनवितरण प्रणाली को पेपरलेस बनाने, ई-केवाईसी की जिम्मेदारी लाभार्थियों की रहने देने, डीलरों पर अनावश्यक कार्रवाई तुरंत रोकने, स्मार्ट ओडीएस सिस्टम लागू करने से पूर्व उसमें आ रही खामियों को दूर करना आदि प्रमुख हैं. इसके साथ ही अगस्त 2025 तक राज्य की सभी राशन दुकानों में 4जी ई-पॉस मशीनें भेजी जाये तथा चना, दाल, नमक के वितरण हेतु उपयुक्त विकल्प सुनिश्चित किया जाये. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन के अलावा आलमगीर आलम, ऐनुल, मनोज कुमार चौरसिया, बड़का हेंब्रम, रामलखन, शहीदा खातून, किशोर जैन, शमीम अंसारी, बदरा खातून, किशन रजक, अब्दुल मन्नान, दिलीप कुमार भगत, सुभाष मंडल, राजेश रजक, राजेश कुमार, हीरालाल रविदास, रिंकू देवी, रामनाथ भगत समेत कई विक्रेता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version