बरहरवा. वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा अंतर्गत सभी आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) में विशेष गैर-संचारी रोग (एनसीडी) जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य समुदाय में उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन), मधुमेह, कैंसर एवं अन्य गैर-संचारी रोगों की समय रहते पहचान कर रोकथाम सुनिश्चित करना था. शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. जिसमें कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ), एएनएम तथा ग्राम स्तर पर सक्रिय सहियाओं ने लोगों की ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआइ) एवं अन्य जांच की. इसके साथ ही लोगों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, तंबाकू निषेध और जीवनशैली में सुधार के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा दवाओं का भी वितरण किया. इसके अलावे उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया तथा शिविर में भाग लेने हेतु प्रेरित किया. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें