राजमहल रेलवे स्टेशन में सुविधाएं बेहतर होने से यात्रियों में खुशी

विकास जनहित में एक सराहनीय कदम है

By ABDHESH SINGH | May 22, 2025 8:33 PM
feature

राजमहल. अमृत भारत योजना के तहत राजमहल रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण कार्य किया गया है. स्टेशन परिसर में प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय, द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय, महिला प्रतीक्षालय, लाउंज, शीतल पेयजल की सुविधा तथा दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप की सुविधा बहाल की गयी है. गुरुवार को एक ओर जहां उद्घाटन समारोह का आयोजन हो रहा था, वहीं राजमहल रेलवे स्टेशन से तीनपहाड़ के लिए चलने वाली एकमात्र टीआर पैसेंजर ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने कहा कि राजमहल रेलवे स्टेशन एक ऐतिहासिक स्टेशन है और इसका विकास जनहित में एक सराहनीय कदम है. यात्रियों ने बताया कि प्रतीक्षालयों का निर्माण तथा महिलाओं के लिए अलग प्रतीक्षालय और शौचालय की व्यवस्था से सुविधाएं बढ़ी हैं. प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का संदेश प्रेरणादायक है, जिसमें रेलवे की संपत्ति को अपनी संपत्ति मानते हुए उसकी साफ-सफाई और संरक्षण का कर्तव्य हम सभी यात्रियों का है और हम इसका निर्वहन अवश्य करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version