साहिबगंज में गंगा दशहरा पर हजारों भक्तों ने किया गंगा स्नान

मंडरो के गंगा घाटों पर भी उमड़े श्रद्धालु

By ABDHESH SINGH | June 5, 2025 9:02 PM
an image

साहिबगंज. गंगा दशहरा पर गुरुवार को साहिबगंज शहर के मुक्तेश्वरधाम बिजली घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया. इस मौके पर साहिबगंज शहर ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों, मंडरो और पीरपैंती से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा तट पर पहुंचे. झारखंड में गंगा नदी केवल साहिबगंज जिले में होने के कारण जिला मुख्यालय स्थित गंगा तट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शोभनपुर भट्ठा, घाट पुरानी साहिबगंज स्थित ओझा टोली घाट और चानन घाट पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. पुरोहितों ने बताया कि इस वर्ष गंगा दशहरा पर विशेष संयोग बन रहा है, जो बहुत ही दुर्लभ होता है. शहर के पुरोहित जगदीश शर्मा ने कहा कि इस अद्भुत संयोग पर गंगा में डुबकी लगाने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. मंडरो क्षेत्र में भी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. जेष्ठ शुक्ल दशमी तिथि को मनाए जाने वाले गंगा दशहरा पर गुरुवार को भक्तों ने पतितपावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. मिर्जाचौकी स्थित सलेमपुर घाट, मरगंग घाट और खुटनाशी घाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मां गंगा की पूजा-अर्चना की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version