राजमहल के दो पुराने विधायक ओम प्रकाश राय व ध्रुव भगत हैं जीवित

1969 में ओमप्रकाश राय विधायक बने वहीं ध्रुव भगत ने 18 वर्षों तक राजमहल का किया प्रतिनिधित्व

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 10:05 PM
an image

साहिबगंज. राजमहल विधानसभा ने 1952 से अब तक 10 विधायक दिये, जिनमें से विनोदा नंद झा, नथमल दुकनिया, ध्रुव भगत, अरुण मंडल व अनंत कुमार ओझा ने अपनी दूसरी पारी भी खेली. विनोदा नंद झा राजमहल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए तत्कालीन बिहार के मुख्यमंत्री भी बने थे. अब तक के विधायकों में से वर्तमान विधायक को छोड़ दें, तो पूर्व विधायकों में केवल दो विधायक ही जीवित बचे हैं. इनमें से एक भारतीय जनसंघ के समय 1969 में राजमहल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले ओमप्रकाश राय और दूसरा राजमहल विधानसभा क्षेत्र में सबसे लंबी पारी तक विधायक बनने का गौरव हासिल करने वाले ध्रुव भगत शामिल हैं. ओम प्रकाश राय वर्तमान में शिल्प कला एवं अन्य क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहे हैं. साहिबगंज निवास होने के बावजूद ओमप्रकाश राय का साहिबगंज में कम ही समय रहना होता है. वह अक्सर दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बंगाल आदि क्षेत्रों में घूम कर हस्त एवं शिल्प कला के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले युवाओं को पहचान दिलाने का कार्य कर रहे हैं. वहीं दूसरे विधायक ध्रुव भक्त हैं, जिन्होंने अपना स्थाई आवास साहिबगंज में बना लिया है. वर्तमान में ध्रुव भगत मार्केटिंग कंपनी से जुड़कर कार्य कर रहे हैं और चैन मार्केटिंग सिस्टम में लगे हुए हैं. ये दोनों ही पूर्व विधायक राजनीतिक जीवन से अपने आप को पूरी तरह अलग-अलग कर चुके हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version