साहिबगंज. गंगा का जलस्तर गुरुवार को 27.60 सेमी था. जो खतरे के निशान 27.25 से 35 सेमी उपर बह रहा है. शुक्रवार सुबह 6 बजे तक 27.57 सेमी गंगा का जलस्तर पहुंच जायेगा. गुरूवार को गंगा का जलस्तर स्थिर रहा. इधर शहर के हरीपुर, चानन, कबुतर खोपी, कमल टोला, शोभनपुर भटठा, रसूलपुर दहला के नीच खेत में गंगा का जलस्तर फैलने लगा है. कई घर बाढ के चपेट में घिर गया है. अन्य प्रदेशों से गंगा में प्रवेश होने वाली नदियों के जलस्तर में वृद्धि से गंगा नदी भी उफनाई हुई है. गंगा की उफान से प्रखंड क्षेत्र का शोभनपुर भट्ठा रामपुर दियारा , दुर्गा स्थान टोला , पिलर टोला, रामपुर, भूतनी, सहित गंगा के किनारे बसा गांव के कुछ भागों के लोगों को बाढ़ की भय सताने लगी है. जबकि सदर प्रखंड के लाल बथानी दियारा मखमलपुर दियारा शोभापुर दियारा रामपुर दुर्गा स्थान टोला पिलर टोला रामपुर करार इस प्रकार तर्जरी प्रखंड के सुखसेना गदाई दियारा भूतनी दियारा, वही राजमहल प्रखंड और उधवा प्रखंड के दर्जनो शामिल है. बाढ़ के दिनों में दियारा क्षेत्र की करीब 60 हजार से अधिक की आबादी को आवागमन की भारी परेशानी उत्पन्न हो जाती है. लोगों को आवागमन के लिये सिर्फ नाव ही एक सहारा रह जाता है. दियारा क्षेत्र से प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सभी मुख्य सड़कों पर बाढ़ का पानी फैल जाने के बाद लोग नाव से ही प्रखंड मुख्यालय आवागमन करते हैं. सदर सीओ ने बाढ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पशु मालिक व दियारा में रहने वाले के लिये उचे स्थान पर जाने की अपील की गयी है. क्या कहते हैं एसी गंगा में ओवर लोडेड नाव चलाने की मनाही है. अगर, कोई ऐसा करते हुए पाया गया तो कार्रवाई होगी. गंगा नदी थाना तीन नाव जब्त कर कार्रवाई कर रही है. बाढ़ व आपदा से निबटने के लिए प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. गौतम भगत, एसी, साहिबगंज
संबंधित खबर
और खबरें