चिकित्सा प्रभारी के निर्देश पर गांव में लगा कैंप स्वास्थ्यकर्मियों ने ग्रामीणों को किया जागरूक प्रतिनिधि, बरहरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रिसौड़ पंचायत के दिग्घी गांव में कुछ लोगों में डायरिया के लक्षण सामने आने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा के चिकित्सा प्रभारी डॉ पंकज कर्मकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया. 44 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. शिविर में सीएचओ सुप्रिया कुमारी, सहिया तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने डायरिया के संभावित लक्षण वाले मरीजों को ओआरएस, जिंक टेबलेट तथा आवश्यक दवा के साथ-साथ उन्हें स्वच्छ पेयजल का उपयोग करने, हाथ धोने तथा अपने आस-पास फैली गंदगी को साफ-सुथरा रखने की जानकारी दी. इसके अलावा डायरिया के लक्षण के बाद उनकी स्थिति में सुधार नहीं होने पर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर को सूचित करने को कहा गया. कैंप में स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें