प्रतिनिधि, साहिबगंज. संत जेवियर्स हाइस्कूल, हिंदी का 20वां वार्षिक पुरस्कार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रविवार को संत जेवियर्स अंग्रेजी विद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीओ अमर जॉन आइंद ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. बच्चों को अनुशासन और ईमानदारी से पढ़ाई करनी चाहिए तथा अभिभावकों से अनावश्यक मांग नहीं करनी चाहिए. विद्यालय के प्राचार्य फादर अग्नाशस ने एक वीडियो क्लिप के माध्यम से अभिभावकों से बच्चों को मोबाइल से दूर रखने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि मोबाइल का अत्यधिक उपयोग बच्चों के भविष्य के लिए हानिकारक हो सकता है. कुछ विद्यार्थियों की सफलता का उदाहरण देते हुए उन्होंने मोबाइल से दूरी को उसका कारण बताया. कार्यक्रम में झारखंड व छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियों ने अभिभावकों का मन मोह लिया. मुख्य अतिथि द्वारा कक्षा 6 से 9 तक के ”रोल ऑफ ऑनर” और ”रोल ऑफ मेरिट” के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गयी. दसवीं बोर्ड परीक्षा में शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया. प्रथम स्थान प्राप्त उमंग दास, द्वितीय मोहम्मद अजहर अंसारी, तृतीय डोली कुमारी, चतुर्थ सानिया कुमारी, पंचम आयशा खातून, षष्ठम नसरीन परवीन, सप्तम शंकर कुमार, अष्टम मधु कुमारी, नवम अशरफ तथा दशम खुशी कुमारी के अभिभावकों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र भेंट किये गये. कार्यक्रम में हेक्टर भीएम जोश, हिंदी प्राचार्य एग्नासियस लकड़ा, शिक्षक शिवेश झा, वीरेंद्र कुमार, कौशल, संगीता, पुनिता, अर्चना, डॉ. आर. सी. पंडित, उमाशंकर सिंह, योगेश यादव, शुभम तिवारी, सिस्टर ग्रेसी तथा अन्य शिक्षक व दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें