डीसी ने करमपहाड़ आदिवासी विद्यालय का किया निरीक्षण

बच्चों की कम उपस्थिति देख जतायी नाराजगी

By ABDHESH SINGH | April 19, 2025 8:10 PM
an image

साहिबगंज. डीसी हेमंत सती ने शनिवार को करमपहाड़ स्थित पहाड़िया आदिवासी कल्याण विद्यालय व संस्था द्वारा संचालित आदिवासी जनजातीय आवासीय प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति कम पायी गयी. डीसी ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाये. इस संबंध में अभिभावकों से संवाद भी बढ़ाया जाये. इस दौरान डीसी ने विद्यालय में बने मॉड्यूलर किचन का भी जायजा लिया. उन्होंने पाया कि निर्माण के बाद भी किचन को संचालित नहीं किया जा रहा है. इस पर संबंधित प्रधानाचार्य को फटकार लगायी गयी. जल्द किचन संचालन प्रारंभ करने का निर्देश दिया. भोजन की गुणवत्ता और भंडार कक्ष में रखे खाद्यान्न की स्थिति की भी समीक्षा की गयी. डीसी ने विद्यालय परिसर में वर्षों पुराने और जर्जर भवन को अविलंब ध्वस्त करने के निर्देश दिया. ताकि छात्रों की सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम न रहे. प्रधानाचार्य को जिले में स्थापित साइंस सेंटर का विद्यार्थियों के साथ भ्रमण कराने का निर्देश दिया. बच्चों में वैज्ञानिक चेतना विकसित हो सके. इसके अतिरिक्त, डीसी ने संस्था द्वारा संचालित आदिवासी जनजातीय आवासीय प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया. वहां की व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version