छात्र-छात्राएं अनजान ऐप्स को नहीं करें डाउनलोड : डॉ श्याम

संध्या इंटर कॉलेज के छात्र-छात्रओं को ट्राइ के पदाधिकारियों ने किया जागरूक

By ABDHESH SINGH | July 22, 2025 10:33 PM
an image

साहिबगंज. साहिबगंज में ट्राइ, भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सौजन्य से महिला कल्याण समिति धोरी बोकारो की ओर से मंगलवार को टेलीकॉम उपभोक्ता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साइबर अपराध और डिजिटल इंडिया के बढ़ते प्रभाव और खतरों से संध्या इंटर कॉलेज साहिबगंज के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया. मुख्य अतिथि सदर सीओ सह बीडीओ बास्कीनाथ टुडू ने भाग लिया. कहा कि आज जिस तरह डिजिटल इंडिया का विकास और विस्तार हो रहा है, करोड़ों लोग हर तरह से इसका लाभ उठा रहे हैं, लेकिन इसका दुरुपयोग भी हो रहा है, जो एक चिंतनीय विषय है. साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं ने लोगों की खून पसीने की गाढ़ी कमाई को दूर से ही बैठकर लाखों करोड़ों रुपये ठग ले रहे हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स से लेकर, सरकारी, गैरसरकारी संस्थाओं सहित आम लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. अध्यक्षता शंभू नाथ पाठक, प्रिंसिपल ने की. उन्होंने कहा कि आज के समय में छात्रों को मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग करते समय अत्यंत ही सावधानी बरतने की आवश्यकता है. वरना साइबर ठगों के शिकार हो सकते हैं. ट्राई, भारत सरकार के उपभोक्ता संस्था डॉ श्याम कुंवर भारती ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कहा कि सोशल मीडिया में हर व्यक्तिगत को पारिवारिक जानकारी, फोटो या वीडियो शेयर करने से बचना चाहिए. अपने एटीएम कार्ड का पिन और ईमेल का पासवर्ड किसी को भी शेयर न करें. पासवर्ड भी जटिल बनाये, ताकि कोई हैकर उसे तोड़ न पाये. अनजान ऐप्स को बिना-सोचे समझे डाउनलोड न करें. अनजान विदेशी लोगों से दोस्ती नहीं करें. ऑनलाइन लॉटरी के चक्कर में न पड़ें. ऑनलाइन केवाइसी के लिए जरूरी कागजात न भेजें. सीधे बैंक जाकर हीं हाथों हाथ दें. फोन पर सीबीआइ, इनकम टैक्स और बैंक ऑफिसर आदि के नाम से आने वाले फोन को इग्नोर करें. ये सभी फ्रॉड कॉल होते हैं. किसी भी तरह के टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर जैसे जिओ, एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनल आदि की शिकायत पर उनके सर्विस सेंटर से संपर्क करें. उचित कार्रवाई नहीं होने पर ट्राई से संपर्क करें. संस्था के कार्यकर्ता रॉकी पंडित और राजू गुप्ता ने सफल आयोजन में सहयोग दिया. मौके पर ट्राई के फील्ड ऑफिसर, सदस्य, छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version