भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, जिला प्रशासन की अपील रहें सतर्क

बाढ़ वाली सड़क पर गाड़ी चलाने की कोशिश न करें.

By ABDHESH SINGH | June 20, 2025 9:12 PM
feature

साहिबगंज. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केंद्र, रांची की ओर से चेतावनी जारी की गयी. जिले में आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गयी है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन, साहिबगंज ने नागरिकों से सतर्क रहने एवं सुरक्षा के उपाय अपनाने की अपील की है. भारी बारिश में क्या करें या क्या ना करें : सुरक्षात्मक कपड़े पहने और घर के अंदर आश्रय ले. भारी बारिश और तेज हवाओं के दौरान खिड़की और दरवाजे से दूर रहें. तूफान के दौरान संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बिजली के प्रवाह से बचाने के लिए प्लग से निकाल दें. नदी, नालों, सड़क के अंडर पास जल निकासी, खाइयों, निचले इलाकों और उन क्षेत्रों से बचें जहां पानी इकट्ठा होता है. वहां अप्रत्याशित रूप से बाढ़ आ सकती है या पानी ओवरफ्लो हो सकता है. खराब दृश्यता के कारण भारी बारिश में गाड़ी चलाने से बचें. यदि संभव हो तो, अपनी गाड़ी पार्क करें और तब तक प्रतीक्षा करें जब तक बारिश धीमी ना हो जाती या रुक न जाए, उसके बाद ही अपनी यात्रा जारी रखें. बाढ़ वाली सड़क पर गाड़ी चलाने की कोशिश न करें. पानी दिखने से ज्यादा गहरा और तेज हो सकता है और उसमें मालवा नुकीली या खतरनाक चीजें, गड्ढे या बिजली के तार हो सकते हैं. तेज बहाव या बाढ़ के पानी में फंसने पर वहां स्थिर हो सकते हैं या बह भी सकते हैं. बिजली के लाइनों या तारों से दूर रहें. यदि आपको कोई बिजली का तार टूटा हुआ दिखाई दे तो वहां से दूर रहे और इसकी सूचना तुरंत अधिकारियों को दें. घर के अंदर जनरेटर का उपयोग न करें. जनरेटर में कार्बन मोनोऑक्साइड उत्पन्न होता है, जो घातक हो सकती है. पानी दूषित हो सकता है उसके उसमें मलबा या तेज बहाव जैसे खतरे छिपे हो सकते हैं. बाढ़ के पानी में तैराकी ना करें. संभावित बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में मनोरंजक गतिविधियों से बचें. स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों को नजरअंदाज न करें. स्वच्छ पानी पिएं, सड़क पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों से बचें. मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए सावधानी बरतें. अचानक बाढ़ की चेतावनी एवं अलर्ट व मौसम के चेतावनियों की जानकारी रखें. जिला प्रशासन आमजन से अपील करता है कि अफवाहों से बचें, प्रशासन द्वारा जारी सूचना एवं दिशा-निर्देशों का पालन करें. किसी भी आपात स्थिति में तुरंत नजदीकी नियंत्रण कक्ष नंबर 9006963963, 9631155933, 9065370630, 06436-356485, 06436-222101, 06436-222202 या प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version