संत जेवियर्स स्कूल में 128 बच्चों को इकोज ऑफ एक्ससलेंस पुरस्कार

संत जेवियर्स स्कूल में 128 बच्चों को इकोज ऑफ एक्ससलेंस पुरस्कार

By SUNIL THAKUR | April 27, 2025 8:38 PM
an image

प्रतिनिधि, साहिबगंज संत जेवियर्स स्कूल में रविवार को 64वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह “इकोज एक्सीलेंस एनुअल प्राइज डिसटीब्यूशन 2024-25 ” का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के हाथों 2024-25 में बेहतर रिजल्ट हासिल करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान कुल मिलाकर 128 बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के पूर्व विद्यालय के प्राचार्य अरूल डॉस ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें बुके देकर सम्मानित किया. तत्पश्चात कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ किशोर तिर्की द्वारा किया गया. कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि शंकर अग्रवाल ने बताया कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. उन्होंने कहा कि मैं इसी विद्यालय से वर्ष 1957 में कक्षा 9 और 10 की पढ़ाई की थी. मुझे गर्व है कि इतनी अच्छी स्कूल से मेरी शिक्षा दीक्षा हुई. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एसडीपीओ किशोर तिर्की ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि अच्छा जीवन जीने के लिए शिक्षा अनमोल रत्न है. बिना शिक्षा के आप कुछ भी हासिल नहीं कर सकते. पैसा तो बिना पढ़े-लिखे भी कमाया जा सकता है, लेकिन दोनों में काफी अंतर होता है. इसका अनुभव आप लोग स्वयं कर सकते हैं. प्राचार्य अरूल डॉस ने कहा किइस स्कूल से पढ़े-लिखे बच्चे न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी अपना नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कुल 128 बच्चों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और विद्यालय के अन्य अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में दसवीं कक्षा (आईसीएसई) के 32 बच्चों को पुरस्कृत किया गया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है. एक विद्यालय में 32 बच्चों का 90% से ज्यादा अंक प्राप्त करना गर्व की बात है. पिछले वर्ष 100% बच्चे अच्छे अंक से पास हुए थे, जो बड़ी उपलब्धि है. वहीं कक्षा 12वीं में विज्ञान के 7 छात्र और कॉमर्स के 2 छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा, स्कॉलरशिप में 8 बच्चों, ओलंपियाड में 52 बच्चों, लिटरेसी अचीवमेंट में 7 बच्चों और नेशनल अवार्ड में 20 बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ. विजय कुमार, डॉ. सुमित कुमार, डॉ. अमिताभ विश्वास, डॉ. महमूद आलम, डॉ. अमित चंद्रा, अरुण गुप्ता, कृष्णा सिंह, दीपांकर चटर्जी, कुणाल पाठक, अशोक तिवारी, डॉ. एनके झा, चैताली दास, मऊ हाजरा, हरिंदम चक्रवर्ती, ड्यूल राय चौधरी, मीना हांसदा सहित विद्यालय के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं और सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version