साहिबगंज. सब्जी मंडी स्थित होटल में राजद जिलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें प्रदेश से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुखदेव विद्राेही व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी संजय भारद्वाज मौजूद थे. बैठक में संगठन मजबूत करने को लेकर चुनाव करने का निर्णय लिया गया है. 23 मई तक पंचायतस्तरीय तक चुनाव 31 मई से 2 जून तक प्रखंड इकाई , 5 जून से 11 जून के बीच जिला इकाई का चुनाव करने का निर्णय लिया. चुनाव कराने के लिए प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी का चयन सर्वसम्मति से किया गया. साहिबगंज प्रखंड के लिए संजय कुमार यादव, मुर्तजा शेख, बोरियो के लिए दिनेश यादव, बबन यादव, बरहेट के लिए मनोवर हुसैन, समाउन कवीर, राजमहल के लिए लक्ष्मीकांत महलदार, सद्दाम हुसैन, तालझारी के लिये नुरवा शेख, प्रकाश कुमार, उधवा के लिये प्रशांत कुमार, अशोक मंडल, बरहरवा के लिये आबुल हुसैन, मामलोत शेख, पतना प्रखंड के लिये मनीरुद्दीन शेख, पंचा उरांव, मंडरो के लिये संजय साह, बजरंगी दरवे को बनाया गया है. साहिबगंज नगर में विमल यादव, जियाउद्दीन अंसारी, राजमहल नगर में संजय यादव, निजामुद्दीन अंसारी, बरहरवा नगर में कमल रजवार, मंशी हेंब्रम को बनाया गया है. मौके पर रामावतार सिंह, रेफाकुल शेख, रईसुद्दीन, पंचानंद साह, प्रदीय राय, टींकू साह, जयकिशोर यादव, बेचन मंडल, दिनेश कुमार यादव, मुन्ना यादव, सद्दाम हुसैन, संजय कुमार यादव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें