पोल पर काम कर रहे बिजली मिस्त्री की करंट से मौत

पोल पर काम कर रहे बिजली मिस्त्री की करंट से मौत

By BIKASH JASWAL | July 10, 2025 5:09 PM
an image

कोटालपोखर थाना क्षेत्र के श्रीकुंड के समीप हुई घटना प्रतिनिधि, बरहरवा. कोटालपोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीकुंड के समीप गुरुवार की दोपहर विद्युत पोल में काम करने के दौरान हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आ जाने से एक विद्युत मिस्त्री की मौत हो गयी. पथरिया पावर सबस्टेशन में कार्यरत ऑपरेटर प्रेम कुमार साहा ने बताया कि पथरिया पावर सब-स्टेशन से जुड़े गुमानी फीडर में विद्युत मिस्त्री शरीफुल इस्लाम द्वारा दोपहर 11:15 बजे शटडाउन लिया गया था. काम करने के बाद फिर 11:25 बजे शटडाउन वापस कर दिया गया. वहीं, फिर से विद्युत मिस्त्री शरीफुल एवं उसके साथी अश्फाक ने 11:25 बजे रामनगर फीडर का शटडाउन लिया और 12:00 बजे उसे वापस कर दिया. उसके बाद विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गयी. यह घटना कब और कैसे घटी, इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है. घटनास्थल पर मौजूद आसपास के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शरीफुल इस्लाम विद्युत पोल पर काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे वह मूर्छित होकर वहीं गिर गया. आसपास के लोगों की मदद से उसे प्राथमिक इलाज हेतु अलसफा अस्पताल, श्रीकुंड ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही झारखंड कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम के निर्देश पर बरहरवा प्रखंड के पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक दास, प्रखंड उप प्रमुख अब्दुल कादिर सहित अन्य लोग उसके पैतृक घर बरहरवा थाना क्षेत्र के हस्तीपाड़ा पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट कीं. वहीं, अशोक दास ने विद्युत विभाग के अधिकारी से वार्ता कर आवश्यक मुआवजा देने की मांग की है. घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है. लोगों का कहना है कि विद्युत मिस्त्री शरीफुल काफी मेहनती और लोकप्रिय था. रात में भी अगर बिजली बाधित हो जाती थी, तो उसे सूचना मिलते ही वह दुरुस्त करने में लग जाता था. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही बरहरवा एवं कोटालपोखर थाना पुलिस भी छानबीन में जुट गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version