साहिबगंज. जिला संयुक्त स्वास्थ्य भवन में शुक्रवार को सीएस डॉ रामदेव पासवान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणन की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों में गुणात्मक सुधार, दस्तावेजीकरण एवं सेवा वितरण प्रणाली को मजबूती देना था. बैठक में सामान्य ओपीडी, स्त्री रोग ओपीडी एवं आइपीडी नेत्र एवं अस्थि रोग, प्रयोगशाला एवं औषधि केंद्र, सामान्य शल्य चिकित्सा, अल्ट्रासाउंड, नवजात देखभाल इकाई, शिशु रोग ओपीडी, रक्तकोष, एआरटीसी, आइसीटीसी एवं दंत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, रोगी संतुष्टि, आवश्यक औषधियों और जांच की उपलब्धता सुनिश्चित करें. उन्होंने विभागों से उनके विभागीय गैप और आवश्यकताओं की सूची बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा. साथ ही, डीपीएमयू टीम को यह निर्देश दिया गया कि वे दस्तावेजीकरण, प्रशिक्षण और मॉक असेसमेंट की प्रक्रिया में सभी विभागों को तकनीकी सहयोग प्रदान करें. यह बैठक जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को राष्ट्रीय स्तर के मानकों तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण एवं रोग केंद्रित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. बैठक में डीएस डॉ देवेश कुमार, डीटीओ डॉ किरण माला, डॉ सचिन, अस्पताल प्रबंधक जयराम यादव, अमन कुमार पांडे, अस्पताल कर्मी भूषण, संजय राम आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें