डीसी ने संताल सिविल रूल्स व संताल परगना न्याय विनियमन 1893 पर की चर्चा

सुलभ न्याय सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता

By ABDHESH SINGH | June 26, 2025 8:17 PM
feature

साहिबगंज.डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में गुरुवार को सिदो-कान्हू सभागार में बोरियो, तालझारी एवं मंडरो प्रखंड के सभी ग्राम प्रधानों की बैठक हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य संताल सिविल रूल्स एवं संताल परगना न्याय विनियमन 1893 के प्रावधानों के वर्तमान प्रासंगिकता, व्यवहारिकता तथा कानूनी प्रभावशीलता पर विस्तृत चर्चा करना था. इस अवसर पर संताल परगना क्षेत्र में स्थानीय जनजातीय समिति की भूमिका एवं संताल सिविल कोड के साथ उनके समन्वय की संभावनाओं पर भी विशेष विचार-विमर्श हुआ. बैठक में अध्याय-IV मध्यस्थता की कंडिका-26 के अंतर्गत स्थानीय जनजातीय समितियों से संबंधित प्रावधानों को विस्तार से प्रस्तुत किया गया. डीसी ने कहा कि पारंपरिक न्याय व्यवस्था को वर्तमान कानूनी ढांचे के साथ समन्वित करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक त्वरित एवं सुलभ न्याय सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है. इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द सहित संबंधित प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व ग्राम प्रधान मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version