शिविर में उद्यमियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

शिविर में उद्यमियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

By SUNIL THAKUR | May 21, 2025 6:36 PM
an image

एमएसएमइ को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम संवाददाता, साहिबगंज. झारखंड सरकार के उद्योग विभाग एवं झारखंड औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के प्रदर्शन और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विश्व बैंक समर्थित कार्यक्रम के तहत बुधवार को साहिबगंज में उद्यमिता पंजीकरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्देश्य एमएसएमई को औपचारिक रूप देना, उद्यमिता पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाना और उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था. शिविर के दौरान उद्यमियों ने स्थल पर ही पंजीकरण करवाया, जिससे जिले में औपचारिक एमएसएमई इकाइयों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. इस अवसर पर व्यवसाय सुगमता प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र (साहिबगंज) चंद्रशेखर शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया. साथ ही महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र रविंद्र दास तथा ईस्टर्न चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल की भी गरिमामयी उपस्थिति रही. उल्लेखनीय है कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा राज्य को परिणाम-आधारित समर्थन कार्यक्रम (रैम्प) के अंतर्गत परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है, जिनमें से दो परियोजनाएं एमएसएमई औपचारिककरण और सुविधा केंद्रों की स्थापना को राज्य रैम्प समिति ने 7 मार्च 2025 को मंजूरी दी थी. व्यवसाय सुगमता प्रबंधकों को इन परियोजनाओं के जिला स्तरीय क्रियान्वयन के लिए नामित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version