उधवा. कचहरी पुल से पश्चिमी उधवा दियारा पंचायत के यार मोहम्मद टोला बाजार तक सड़क करीब चार किलोमीटर तक जर्जर हो गयी है. इससे पंचायतवासियों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उक्त सड़क वर्षों से जर्जर अवस्था में है. इस सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिसमें बारिश का पानी जमा हो जाता है. सड़क पर पानी जमा रहने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. ग्रामीणों की माने तो एक दशक से उक्त सड़क की मरम्मत नहीं हुई है. जर्जर सड़क की मरम्मति के लिए कई बार जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है. परंतु अब तक कोई पहल नहीं हुई है. गांव के बहियार में पक्की सड़क न होने, गड्ढे में जल जमाव और निकासी की व्यवस्था न होने के कारण कीचड़मय सड़क पर लोगों को पैदल चलने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मोटरसाइकिल एवं अन्य छोटे वाहनों से चलने में भी परेशानी होती है. बच्चों को विद्यालय, लोगों को बाजार आने-जाने व अस्पताल पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से उक्त जर्जर सड़क की अविलंब मरम्मति की मांग की है,
संबंधित खबर
और खबरें