स्टेशन चौक के सामने बना गड्ढा व मेन रोड के निर्माणाधीन पुल से परेशानी

गड्ढे में गिर रहे लोग तो अर्धनिर्मित पुल से जाम का कर रहे सामना

By ABDHESH SINGH | June 23, 2025 7:47 PM
feature

बरहरवा. नगर के स्टेशन चौक के सामने सड़क के बीचों बीच बना गड्ढा आमजनों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है. रोजाना टोटो, ऑटो व मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. स्थानीय प्रशासन व व्यवसायियों के सहयोग से इसे दुरुस्त भी करवाया जाता है लेकिन कुछ माह में यह फिर से खराब हो जाता है. वहीं, नगर के बस स्टैंड के समीप पुराने लोहा पुल को तोड़कर नये पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन बरसात में कुछ दिनों में वहां का भी कार्य बंद है. अभी एक तरफ निर्मित पुल से होकर वाहनों का परिचालन हो रहा है. किंतु सोमवार की दोपहर पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. करीब आधा किलोमीटर तक लगी वाहनों को पुल से होकर गुजरने में एक घंटा से भी अधिक का वक्त लग गया. लोग बताते हैं कि दो वर्ष होने को है लेकिन अब तक पुल का निर्माण पूरा नहीं हो सका है. आखिर इसपर स्थानीय पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का ध्यान क्यों नहीं जा रहा है. उन्हें आमजनों की समस्या का जल्द निबटारा करना चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version