साहिबगंज. साहिबगंज जिले में शनिवार की शाम से शुरू हुई झमाझम बारिश रविवार देर शाम तक जारी रही, जिससे मौसम में ठंडक घुल गयी और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. रुक-रुक कर होती बारिश के साथ 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही नमीयुक्त पुरवा हवा ने मौसम को अत्यंत सुहावना बना दिया. मौसम विभाग ने संथाल परगना के साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा और जामताड़ा में 7 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम में आये इस बदलाव से किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दो दिनों में जिले में कुल 12.12 मिमी वर्षा दर्ज की गयी है. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद कुमार एक्का ने बताया कि यह बारिश किसानों के लिए अमृत के समान है. इससे खेतों की जुताई व खरीफ फसल की बुआई के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं. उन्होंने कहा कि यदि यही क्रम बना रहा, तो किसानों को खरीफ फसलों के बिचड़े खेतों में समय पर डालने में सुविधा होगी और उत्पादन बेहतर होगा. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि एक सप्ताह तक लगातार बारिश हुई और मक्का लगे खेतों में पानी भर गया, तो फसलों को नुकसान पहुंच सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें